IPL 2020: Yuvraj Singh hilarious reaction on Rahul Tewatia's stunning Five Sixes | Oneindia Sports

2020-09-28 131

Young Indian all-rounder Rahul Tewatia stole the show with his batting heroics for Rajasthan Royals in their clash against Kings XI Punjab in the ongoing Indian Premier League 2020 on Sunday. Tewatia slammed a sensational knock of 53 runs off just 31 balls laced with seven sixes to help the Royals pull off the biggest chase in the history of IPL.

आईपीएल के 9वें मैच में राहुल तेवतिया ने राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी की और 5 गेंद पर 5 छक्के जमाए जिसमें 4 गेंद पर 4 लगातार छक्का शामिल रहा 18वें ओवर में तेवतिया ने कमाल किया और 5 छक्के जमाकर मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. मैच देख रहे टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर युवराज सिंह भी तेवतिया के इस तेवर से दंग रह गए. तेवतिया लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगा चुके थे.

#RahulTewatia #YuvrajSingh #KXIPvsRR